मकान
मकान बनाना हर किसी के जीवन का सपना होता है और हर व्यक्ति चाहता है कि उसका मकान बहोत ही खूबसूरत और उसके सपनों के घर जैसा हो इसलिए मैं अपने जीवन के अनुभव को आपके सपनों को पूरा करने के लिए आप को मकान बनाने की सम्पूर्ण जानकारी अपने ब्लॉग्स के माध्यम से देता रहुंगा
प्लॉट का चयन
आपको एक सही प्लॉट का चयन करना होगा ध्यान रखें कि आपका प्लॉट एक सही अनुपात में हो याने कि चोकोर अड़ा या तिरछा ना हो अगर प्लॉट सही अनुपात में नही होगा तो आपके
कही ना कहीं उस तिरछी जगह को मेनेज करना पड़ेगा और आपकी ड्राइंग भी उस वजह से कुछ खास नही बन पाएगी प्लॉट हमेशा 20×30 30×40 30×50 40×60 कुछ इस प्रकार के साइज के होने चाहिए ये बस उदाहरण के तौर पर आपको समझने के लिए साइज दिए गए हैं इसके अलावा भी अन्य कई साइज में भी प्लाट उपलब्ध होते है बाकी आपका निजी चयन आप करे ध्यान रखें कि प्लॉट कॉलोनी के सेफ्टी टेंक या नाले के करीब ना हो उससे भी आपको काफी परेशानी हो सकती है इन बातों को ध्यान में रख कर प्लॉट का चुनाव करे।
ड्राइंग
मकान बनवाने से पहले किसी अनुभवी आर्किटेक्ट से मकान की ड्राइंग नक्शा जरूर बनवाये जिससे कि अपनी पूरी जगह का सही उपयोग कर सकेंगे ओर साथ ही अपनी आवश्यकता अनुसार कमरो का साईज किचन कि साईज एवं लेट बाथ की साईज ओर दिशा का चयन सही तरीके से कर पायेंगे ड्राइंग के अनुसार ही आपके मकान का एलिवेशन याने की बाहरी डिज़ाइन भी तैयार किया जाता है ड्राइंग के अनुसार ही किसी भी ठकेदार से अपना घर बनवाने की बात करे जिससे कि ठेकेदार को भी सुविधा हो सके
स्ट्रक्चर डिज़ाइन
ड्राइंग के बाद आता स्ट्रक्चर यह मकान का सबसे खास हिस्सा होता है यह मकान की सबसे मजबूत अंग होता है जैसे फुटिंग, कॉलम, बीम, प्लिंथ, छत, लिंटल बीम इन सब की साईज लम्बाई चौड़ाई ऊँचाई एवं लौहे की साईज आदि का विवरण इस के अंदर डिजाइन किया जाता है आप किसी भी अनुभवी स्ट्रक्चर इंजीनियर से स्ट्रक्चर को डिज़ाइन करवा सकते है
लेबर कॉन्ट्रेक्टर का चयन
घर बनाने के लिए हमे एक लेबर कॉन्ट्रेक्टर की जरूरत होती है यह ध्यान रखें कि लेबर कॉन्ट्रेक्टर पूरी तरह अनुभवी हो ओर उसके पास मकान बनाने का अच्छा अनुभव हो तथा उसके पास एक सिविल इंजीनियर होना चाहिए जो कि ड्राइंग के अनुसार काम करवा सके और कंस्ट्रक्शन की बारीकियों को समझ सके जिससे आपका मकान बोहत सुंदर बन सके
बाकी की जानकारी मे आप को अपने अगले ब्लॉग में दूंगा कि किन किन मटेरियल का उपयोग करना चाहिए और मटेरियल की गुणवत्ता के बारे मे भी आपको बताऊंगा
आप मुझे इंस्टाग्राम पर भी सवाल पूछ सकते हैं जिसका लिंक में नीचे दे रहा हूं इंस्टाग्राम
Very nice information
ReplyDeleteThanks to all
ReplyDelete