ABOUT US

ABOUT US


दोस्तो मेरा नाम महेंद्र है ओर मेरा उद्देश्य आपको भवन निर्माण कार्य से सम्बंधित सही जानकारी देना है ताकि आप जब भी भविष्य या वर्तमान समय में अपना धर बनवाये या कोई अन्य इमारत का निर्णय कार्य करवाये तो आपके पास निर्माण कार्य कि पूरी जानकारी हो ताकि आप के सपनों का महल ओर भी सुंदर ,आकर्षित ओर मज़बूत बन सके मेने कई लोगों को मकान बनवाते समय कई समस्याओं का सामना करते देखा है इसलिए मेने इस ब्लॉग के माध्यम से उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करने जा रहा हूँ

अपने बारे में

जैसा कि मेने बताया मेरा नाम महेंद्र है ओर पेशे से मे एक सिविल इंजीनियर हु कंस्ट्रक्शन के छेत्र मे मेने 2011 मे अपने करियर की शुरुआत की ओर इन 9 वर्षो मे मेने अपने प्रदेश के कई जिलों में कई शासकीय ईमारतों के निर्माण कार्य मे सिविल इंजीनियर के पद पर रहते हुए अपना योगदान दिया और कंस्ट्रक्शन के कार्य का अ अच्छा खासा अनुभव प्राप्त किया अब में इस अनुभव को आप लोगों के साथ बाटना चाहता हूं

आगामी योजना

मेरी आगामी योजना है कि अपने ब्लॉग के द्वारा मे सिविल इंजीनियर ओर ठेकेदारों को भी कंस्ट्रक्शन की बारीकियां सिखाऊंगा ताकि वो भी अपने कार्य छेत्रों में ओर निपुर्ण हो सके फ्रेशर इंजीनियर के लिए की वो कहा से नोकरी ओर अनुभव ले सकते है इसकी भी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे ओर ठीकेदारी के लिये किन किन उपकरणों की जरूरत होती है वो भी  प्रोडक्ट अपने ब्लॉग के माध्यम से सेल करेंगे ओर भवन निर्माण कर्यो में लगने वाली सारि सामग्री भी ब्लॉग के माध्यम से सेल करेंगे ऐसा हमारा विचार है
आप की समस्या का समाधान ही हमारा कर्तव्य है

Comments

Popular Posts