Civil engineer fresher & Experience & retired person job
Civil engineer fresher & Experience & retired person job
मैने अक्सर देखा है कि सीविल इंजीनियर कि अपनी डिग्री पूर्ण करने के बाद उन सब के सामने एक ही प्रश्न होता है। की कहा नौकरी करे कुछ लोग सरकारी नौकरी पाने कि तैयारी मे लग जाते है जिनमेसे कुछ सफल होते है ओर कुछ असफल जिनको नौकरी नही मिल पाती उनके सामने बहोत दिक्कत हो जाती है। उनकी degree भी 2-3 साल पुरानी हो जाती है और वह फ्रेशर की category से तो बाहर हो जाते है।ओर साथ में उनके पास कोई experience भी नहीं होता ऐसे मे तब वह क्या करे कही से अगर वो experience सर्टिफिकेट बनवा के बड़ी मुश्किल से कही नौकरी करने भी लगते है तो site पर उन्हें काम करने मे बहोत कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए मे आपको civil engineers के लिए एक नोकरी बताता हूँ जिसे करते हुवे आप competitive exam कि भी त्यारी कर सकते है। रिटायर्ड सीविल इंजीनियर के लिए भी एस. क्यों. सी मे काम करने का अच्छा अवसर प्रदान किया गया है रिटायर्ड सीविल इंजीनियर टीम लीडर के पद पर कार्य कर के अपनी सेवाएं दे सकते है ओर सम्मान जनक वेतन भी प्राप्त कर सकते है। ये बहोत ही बढ़िया जॉब है जहाँ आप देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर मे अपना योगदान देते है जो बड़े ही गर्व कि बात है Civil engineer fresher & Experience & retired person job
विशेषता
- संस्था के साथ काम करने का अवसर
- शासकीय प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर
- शासकीय इंजीनियर से काम सीखने का अवसर
- काम का प्रेशर बहोत कम होता है
एस. क्यों. सी मे काम करने से आप कंस्ट्रक्शन कार्य को बहोत बारीकी से सीख सकते है जैसे मेजरमेंट, लेवलिंग, बिलिंग, बारबैंडिंग, साईट मेनेजमेंट, मटेरियल टेस्टिंग,ड्राइंग रिडिंग,सुपरविजन, क़्वालिटी कंट्रोल ओर सम्पूर्ण सीविल इंजीनियरिंग
आवेदन कहाँ से करें
हर राज्य ओर जिलों मे P.W.D याने कि Public Work Department होता है ओर मध्यप्रदेश मे इसकी एक शाखा P.I.U है P.I.U कि हर जिले में consultancy होती है जो S.Q.C कहलाती है S.Q.C यानी supervision quality control S.Q.C काम supervision quality control का होता है। आप को पता करना है कि आप के जिले मे कौनसी S.Q.C काम कर रही है ओर आप उस S.Q.C मे आवेदन कर सकते है S.Q.C के माध्यम से आपको P.I.U के राज्य के कार्यालय मे interview and exam पास करना होता है exam पास करने के बाद आप S.Q.C मे नौकरी करने के पात्र हो जाते है फिर आपको किसी एक प्रोजेक्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है ये एक private नौकरी है परन्तु कार्य आप सरकार के लिए हि करते है।
पद
- टीम लीडर
- असिस्टेन्ट रेसिडेंशियल इंजीनियर
- असिस्टेन्ट मटेरियल इंजीनियर
- फील्ड इंजीनियर
- लैब टेक्नीशियन
ये पाँच पद S.Q.C मे होते है जिन के लिए अपनी योग्यता के अनुसार आप आवेदन कर सकते है। Civil engineer fresher & Experience & retired person job
योग्यता
- टीम लीडर के लिए B.E Civil 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए (सेवा निवर्त शासकीय कर्मचारियों को प्रथमिकता)
- असिस्टेन्ट रेसिडेंशियल इंजीनियर के लिए B.E.CIVIL 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए Diploma Civil 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
- असिस्टेन्ट मटेरियल इंजीनियर के लिए B.E Civil/Diploma Civil 5 वर्ष का अनुभव material testing मे होना चाहिए
- फील्ड इंजीनियर B.E Civil/Diploma Civil, fresher के लिए कोई अनुभव कि आवश्यकता नही ओर अनुभव वालों के लिए 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
- लैब टेक्नीशियन के लिए Diploma civil अनुभव कि आवश्यकता नहीं
वेतन
टीम लीडर का वेतन 45000 रुपये से 60000 रुपये के लगभग होता है
असिस्टेन्ट रेसिडेंशियल इंजीनियर का वेतन 30000 से 40000 रुपये मासिक के लगभग होता है
असिस्टेन्ट मटेरियल इंजीनियर का वेतन 25000 से 35000 रुपये मासिक के लगभग होता है
फील्ड इंजीनियर फ्रेशर का वेतन 10000 से 15000 रुपये मासिक के लगभग होता है
फील्ड इंजीनियर एक्सपीरियंस का वेतन 15000 से 18000 रुपये मासिक के लगभग होता है
लैब टेक्नीशियन का वेतन 7000 से 10000 रुपये के लगभग होता है
वेतन आपको कंसल्टेंसी ही देती है इसलिए ये आपकी योग्यता पर निर्भर करता है कि आप कितने वेतन के योग्य है।
जरूरी दस्तावेज
- 10/12 वी कक्षा की अंकसूची
- सीविल इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा
- अनुभव प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोज
- आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
- स्वयं द्वरा सत्यापन पत्र लिखा गया जो 50 रुपये के इस्टेम्प पर लिखा गया हो
- कंसल्टेंसी द्वारा दिया गया कवरिंग लेटर
- रिज्यूम
कंसल्टेंसी
कंसल्टेंसी का चयन करते समय सुनिश्चित करे ले कि आपका वेतन कितना तय किया गया है ओर साथ ही कंसल्टेंसी के बारे मे जितनी हो सके उतनी जानकारी ले लें कि कंसल्टेंसी की पैमेंट हिस्ट्री उनकी वर्किंग हिस्ट्री उनके प्रोजेक्ट कहा कहा चल रहे है वहाँ। के कर्मचारियों से पता करिये के वेतन समय पर मिलता है या नही उसके बाद ही जॉइन करिये।
मेरा उद्देश्य सीविल इंजीनियर को सही दिशा निर्देश देने का है ओर में चाहता हूँ कि अधिक से अधिक लोगों को नोकरी प्राप्त हो सके मे भविष्य में आप के लिए ओर भी सीविल इंजीनियरिंग की नोकरी(जॉब्स) कि जानकारी उपलब्ध कराता रहूँगा ओर विदेशों में भी इंजीनियरिंग कि फील्ड मे कई नए जॉब्स कि जानकारी आपको उपलब्ध कराता रहुंगा ओर सीविल इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से सम्बंधित ब्लॉग भी लिखता रहूँगा जिससे कि आप कंस्ट्रक्शन कि फील्ड में नई-नई जानकारी प्राप्त कर सके अभी दुनिया भर मे लॉक डाउन चल रहा है ओर लॉक डाउन के बाद भी कंस्ट्रक्शन के फील्ड मे अपार संभावनाएं हैं ओर भी नए प्रोजेक्ट आते ही रहेंगे इसलिए चिन्ता न करे आगे भविष्य अच्छा रहेगा अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो करें ओर मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें ओर नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है ताकि मे आपके सभी प्रश्नों के उत्तर आपको दे सकू यदि आप सीविल इंजीनियरिंग के ओर भी किसी टॉपिक पर अधिक जानकारी चाहते है तो मुझे कमेंट बॉक्स मे लिख सकते है।
इस ब्लॉग को पढ़ने
के साथ इस ब्लॉक को अवश्य पड़े घर बनाने की विधि and you can follow me on
Instagramhttps://www.instagram.com/mrmahendmore/
Comments
Post a Comment
If you have any doubt please let me know