How do you test construction material material

मटेरियल


   मकान को बजबूती देने मे मटेरियल की अहम भूमिका होती है इसलिए हमे सही मटेरियल का चयन करना चाहिए लेकिन कौनसा मटेरियल सही है ये कैसे पहचाने मटेरियल की गुणवत्ता(quality) को जाने बिना यदि हम उसे अपने घर मे उपयोग करते है तो हमारा निर्माण लम्बे समय तक नहीं टिकेगा ओर हमे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन सही मटेरियल को पहचाने कैसे यही में आप को आज बताने वाला हु जिससे कि आप सही मटेरियल का चयन कर सकते है

सीमेंट (CEMENT)


  सीमेंट के बिना हर निर्माण अधूरा होता इसलिए सीमेंट की सही पहचान होना जरूरी है सीमेंट की गुणवत्ता (QUALITY) की पहचान इसतरह से करें 
1.सीमेंट की बोरी पर दिनांक को देखें सीमेंट 1 महीने से अधिक पुराना नही होना चाहिए बोरी पर आपको सीमेंट किस हफ्ते का है और किसी साल का है दोनों ही लिखें मिल जाएंगे जैसे Y/M/W यानी 2020/4/17 अधिक्तर सीमेंट की बोरियों को हफ्ते से गिना जाता है कि वो कितनी पुरानी है कही निर्माण कार्य मे 2 महीने पुरानी सीमेंट भी उपयोग करने की अनुमति होती है 
2. सीमेंट कि बोरी के अंदर हाथ को डाले ओर थोड़ी देर देखें हाथों को ठंडक मेहसूस हो तो समझना के सीमेंट ठीक है और सीमेंट को उंगली ओर अंगूठे कि सहायता से रगड़ कर चैक करे कि सीमेंट मे ढिल्ले तो नही बन रहे ढिल्लों वाला सीमेंट का उपयोग ना करे
सीमेंट के ये फील्ड टेस्टिंग है बाकी ओर भी टेस्ट होते है जो लेबोरेटरी में होते है

गिट्टी (Aggregate) 


  गिट्टी का उपयोग करने से पहले सुनिश्चित करें कि यह ठीक है या नही क्यो की गिट्टी हमारे मकान को मजबूती प्रदान करती है

1.गिट्टी पतली नही होनी चाहिए यानेकी चिप्स के तरह नही होनी चाहिए 
2.गिट्टी हमेशा कोण के आकार की तथा थोड़ी गोल आकार की होनी चाहिए
2.अगर 20mm की साईज कि गिट्टी का उपयोग करना है तो उसमे 10mm ओर 7.5mm ये दोनों आकार कि गिट्टी मिक्स होनी चाहिए जैसे 20mm=60% ओर 10mm=20% ओर 7.5mm=20% साधरण निर्माण कार्य में यही गिट्टी का उपयोग किया जाता है जैसे कॉलम, छत, पलिन्थ बीम, फूटींग आदि
3.गिट्टी बारेधूलमेयानीकिआमआमिट्) अधिक नही होनी चाहिए इससे कॉन्क्रीट की क्षमता कमजोर होती है 
यदि आपका निर्माण कार्य बड़ा है तो sive analysis test ओर impact value test अवश्य करवाये हर शहर मे लैब्स होती है जो ये टेस्ट करती है आप वाह से ये टेस्ट करवा सकते है
                                               

रेत (sand)


   रेत  भी निर्माण कार्य का सबसे महत्वपूर्ण मटेरियल है इसलिए इसका सही चयन जरूरी है

1. रेट मे मिट्टी की मात्रा अधिक नही होनी चाहिए 3.5% से अधिक नही होनी चाहिए मिट्टी कि मात्रा चेक करने के लिए सिल्ट टेस्ट किया जाता है
2. रेत मे अधिक मोटे ओर बडे पत्थर नहीं होने चाहिए
3. रेत ज्यादा बारीक भी नहीं होनी चाहिए
4.रेट दानेदार होनी चाहिए यह निर्माण कार्य के लिए सबसे अच्छी होती है रेत को हाथ मे उठाकर दोनो हथेलियों के बीच रगड़े ओर छोड़ दें फिर देखे की हाथो मे मिट्टी तो नहीं चिपक रही है अगर हाथो में मिट्टी लगती है तो इसका मतलब रेत मे मिट्टी की मात्रा अधिक है और वह रेत निर्माण कार्य के लिये ठीक नही है 

ईट (Bricks)


    ईट हमारे मकान मे एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करती है दीवारों के रूप मे हमे सुरक्षा एवं मजबूती देती है आजकल फ्लाई ऐश ईटों का उपयोग इमारतों मे किया जा रहा है ये इकोफ्रेंडली तो है ही साथ ही सस्ती दरों पर भी उपलब्ध है इसलिए ईटों का चयन करते समय इन बातों का ध्यान रखें 
1.ईटों को 1 मीटर की ऊँचाई से फेंकने पर यह टूटनी नही चाहिये
2.ईनकी कंप्रेसिव स्त्रेंघट 50kg per/cm2 होनी चाहिये ये आप ईंट निर्माता कंपनी से सुनिश्चित करें
3.रात भर ईट को पानी मे भीगो कर रखे भिगोने से पहले इसका वजन करले एवं उसे नोट करले उसके बाद सुबह ईटों को पानी से बाहर निकाले ओर दुबारा इसका वजन करे ईंट के वजन मे 20% से अधिक अंतर नहीं आना चाहिए अगर अंतर 20% से अधिक आता है तो ईट सही नहीं है
4.फ्लाई ऐश ईंट को तोड़ कर देखे उसके अंदर किसी भी प्रकार का सफेद पदार्थ नही होना चाहिए जैसे कि चित्र मे नीचे दिखाया गया है

 ये एक खराब ईंट है इस प्रकार की ईटों का उपयोग ना करें          

लौहा (Steel)

                                             लोहा निर्माण कार्य का सबसे मजबूत मटेरियल है लोहे के  बिना कॉन्क्रीट की भार वहन क्षमता शून्य होती है इसलिए लोहा बहोत महत्वपूर्ण है लोहे का चयन
1.आज कल निर्माण कार्यों मे 500 D लोहे का उपयोग किया जा रहा है कई कंपनियां 500 D लोहा बना रही है इसलिए आप भी हो सके तो 500 D का उपयोग करे इसमे बहोत लचीलापन होता है जिससे मकान भूकंप रोधी बनता है
2.लोहे पर 500 D लिखा देख कर ही खरीदें 
3.आप लोहे को लोहे बाँधने वाले से लोहे को मोड़ कर देखें यदि मोड़ते वक्त लोहे मे क्रेक नही आती है तो आप का लोहा ठीक है और यदि क्रेक आती है तो समझना के लोहा निर्माण कार्य मे उपयोग करने लायक नहीं है
ये थे कुछ महत्वपूर्ण मटेरियल ओर उनकी गुणवत्ता के परीक्षण जिनके द्वारा आप सही मटेरियल का चुनाव कर सकते है और अपने मकान को अधिक मजबूत बना सकते है इस ब्लॉग को पढ़ने के साथ इस ब्लॉक को अवश्य पड़े घर के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जाँच कैसे करें
and you can follow me on
                              


                         


Comments

Post a Comment

If you have any doubt please let me know

Popular posts from this blog

ai in the construction industry

QA and QC in Civil Engineering

Shaft Construction Methods