1000sf का मकान बनाने में कितना खर्च लगता है
1000sf का मकान बनाने में कितना खर्च लगता है
1000 sf के मकान बनाने के लिए अगर आपके पास प्लाट है तो मकान बनाने का खर्च साधारण तरीके से निकाल सकते है ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस क्वालिटी का काम अपने घर में करवाना चाहते हैं हम यहाँ एक मीडियम क्लास के घर की बात करेंगे आम तौर पर जो घर होते है बादमे आप चाहे तो interior मे अलग से खर्च कर सकते है अभी हम सिर्फ कंस्ट्रक्शन की बात करेंगे जिसमे मकान का पूरा construction शामिल होगा ।
मकान का लेआउट
खुदाई का कार्य (Excavation)
घर का पूरा structure (फूटींग, प्लिंथ, कॉलम, छत
प्लास्टर का कार्य
चुनाई का कार्य
प्लंबिंग का कार्य
इलेक्ट्रिक का कार्य
कारपेंटर का कार्य (दरवाजे, खड़की)
दरवाजे खड़कियो की चौखट
फर्श का कार्य (टाइल्स, मार्वल, कोटा)
पुताई का कार्य (पेंट, पुट्टी)
छत पर पानी की टंकी 1000 लीटर की
लेबर कॉन्ट्रेक्टर
ये सब कार्य इसमें शामिल होते है इसके अलावा अन्य कोई और कार्य आप करवाना चाहते हैं तो आप उसका खर्चा अलग से जोड़ सकते है
खर्च कैसे जोड़े
खर्चा निकालने का सबसे आसान तरीका मे आपको बताता हूँ आज के समय की हम बात करे तो मकान बनाने की लागत 1200 रुपये से 1300 रुपये पर स्क्वायर फुट के हिसाब से लगती है। अलग अलग राज्यों में इसकी कीमत अलग अलग हो सकती है लेकिन ज्यादा अंतर नही आएगा उदाहरण के तौर पर 1000×1200 = 1200000 यानी की आपको 1000 का कंस्ट्रक्शन करने के लिये बारह लाख रुपये का खर्च होगा यह कीमत अक्सर छत नपती के हिसाब से ली जाती है जितने स्क्वायर फुट की आपकी छत होगी उतने का गुणा लागत की कीमत से कर दिया जाता है
उदाहरण-----
छत नपती = छत की लंबाई 25 फूट एवं छत की चौड़ाई
40 फूट 25×40 =1000 स्क्वायर फुट
लागत = 1200 स्क्वायर फुट तो 1000×1200 =
1200000 रुपये
इस प्रकार आप अपने मकान की लागत निकाल सकते है
ये सबसे आसान तरीका है लेबर कॉन्ट्रेक्टर याने की ठेकेदार का पूरा कार्य भी इसी लागत मे शामिल है जैसे- सेंटिग,श्टररिंग,लोहा बंधवाई,चुनाई,प्लास्टर,स्ट्रक्चर,टाईल्स कार्य, इलेक्ट्रिक, प्लम्बर कार्य, पुताई ओर बाकी अन्य पूरे काम सम्पूर्ण मकान के कार्य इस मे शामिल है। कम खर्च मे मकान बनाने की विधि इस लेख को भी अवश्य पढ़ें
आपको ये जानकारी कैसी लगी आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में मुझे बता सकते है यदि आपको इससे संबंधित अधिक जानकारी चाहिए तो आप मुझे ईमेल कर सकते है या इंस्टाग्राम पर मुझे फॉलो करें
800sf k makan banane ki cost batiye
ReplyDelete