Construction of underground water tank |घर में पानी की टंकि का निर्माण कैसे करें

 Construction of underground water tank

घर में पानी की टंकि का निर्माण कैसे करें

पानी की टंकि का निर्माण करने से पहले कुछ जरूरी बातें

घर के निर्माण कार्य करवाते समय सबसे जरूरी जो चीज होती है वह होती है पानी की टंकी इसलिए पानी की टंकी का निर्माण बहुत ही नाप तोल कर किया जाना चाहिए पानी की टंकी का निर्माण प्रति व्यक्ति के हिसाब से किया जाता है जितने भी घर में व्यक्ति हो उस हिसाब से प्रति लीटर के हिसाब से पानी की टंकी का निर्माण किया जाता है टंकी हमेशा आर.सी.सी की ही बनाए जिससे की लीकेज की समस्या से आप हमेशा बचे रहेंगे ईटों की बनाई गई टंकी का लीकेज होने का खतरा अत्यधिक होता है इसीलिए आर.सी.सी की टंकी सबसे बेहतर विकल्प होता है|टंकी का निर्माण कार्य हमेशा भवन के निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले करें ताकि आप भवन निर्माण के लिए पर्याप्त पानी को संचित करके रख सकें जो कि आपके भवन निर्माण में तराई के काम में आएगा और मटेरियल में जो पानी की आवश्यकता होती है उन सब के काम में आएगा आजकल बाजार में रेडीमेड अंडर ग्राउंड वाटर टैंक भी उपलब्ध होते हैं लेकिन आज हम यहां पर सिर्फ आर.सी.सी के वाटर टैंक की बात करेंगे जो कि बहुत ही उपयोगी अंडर ग्राउंड वाटर टैंक होता है टैंक बनाने से पहले हमको उसकी दिशा का निर्धारण करना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि पानी की टंकी की दिशा का निर्धारण करना बहुत जरूरी होता है वास्तु शास्त्र के अनुसार इसलिए जब भी पानी की टंकी बनाएं सबसे पहले दिशा का निर्धारण करें

वास्तु के अनुसार अंडर ग्राउंड पानी की टंकी की दिशा

यदि आप वास्तु शास्त्र को मानते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार  पानी की टंकी की दिशा उत्तर पूर्व में ही होती है यहां पर जल का वास होता है इसीलिए पानी की टंकी की दिशा उत्तर पूर्व में रखी जाती है। उत्तर पूर्व की दिशा अंडर ग्राउंड पानी की टंकी के लिए शुभ दिशा होती है इसलिए जब भी आप अपने घर में पानी की टंकि अंडरग्राउंड बनाएं तो उत्तर पूर्व दिशा में ही बनाएं।

 कंक्रीट का रेशियो

पानी की टंकी बनवाते समय कंक्रीट के रेश्यो का जरूर ध्यान रखें कंक्रीट याने की रेत सीमेंट और गिट्टी के माल को कंक्रीट कहते हैं क्योंकि टंकी वाटरप्रूफ होती है इसलिए इसमें से पानी के लीकेज की कभी समस्या ना हो उसके लिए सही रेशों का निर्धारण करना बहुत जरूरी होता है इसलिए जब भी आप पानी की टंकी बनवाएं तो M25 मिक्स के रेशों में ही बनवाए याने की 1 तगारी सीमेंट और 1 तगारी रेत 2 तगारी गिट्टी का माल 1 बोरी का माल बनाने केलिए 1 बोरी सीमेंट 3 तगारी रेत ओर 6 तगारी गिट्टी मशीन मे मिक्स करके बनाये माल हमेशा साइट इंजीनियर की देखरेख में ही बनवाए माल में इंजीनियर अपने हिसाब से बदलाव कर सकता है इसलिए साइट इंजीनियर की देखरेख में कार्य करवाएं ताकि  माल में यदि किसी प्रकार कि कोई कमी दिखे तो उसमें बदलाव कर सकें जैसे की रेत को कम करना या ज्यादा करना गिट्टी को कम करना या ज्यादा करना सीमेंट को कम करना या ज्यादा करना पानी को कम करना या ज्यादा करना यह सब इंजीनियर की देखरेख में ही होना चाहिए जिससे कि आपकी कंक्रीट का मटेरियल अच्छा बन सके


आर.सी.सी अंडर ग्राउंड पानी की टंकी बनाने की पूरी प्रक्रिया

सबसे पहले दिशा का चयन करें दिशा के चयन उपरांत टंकी का लेआउट करें उसकी गहराई लंबाई चौड़ाई का आकलन आप पहले से ही कर ले और उसके बाद टंकी की खुदाई का कार्य शुरू करें। 1 मीटर क्यूब में 1000 लीटर पानी आ जाता है यानी कि 1 मीटर लंबाई 1 मीटर चौड़ाई और 1 मीटर गहराई के टैंक में 1000 लीटर पानी आ जाता है और प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी की जरूरत 150 से 200 लीटर प्रति व्यक्ति होती है आपके परिवार में जितने भी व्यक्ति हैं उन व्यक्तियों के हिसाब से आप प्रति व्यक्ति 200 लीटर के हिसाब से पानी की टंकी का निर्माण करवा सकते हैं एवं साथ ही आप जितने दिनों के लिए स्टोरेज करना चाहते हैं उतना पानी प्रति व्यक्ति के हिसाब से स्टोरेज क्षमता का निर्धारण करें मान लीजिए यदि आपके घर में 6 व्यक्ति हैं तो उनके हिसाब से 200*6 = 1200 लीटर प्रति दिन पानी की जरूरत पड़ेगी और इसके अलावा यदि आप 4 दिनों का पानी और संचित(स्टोरेज) करके रखना चाहते है तो 1200*4 = 4800 लीटर के पानी कि टंकि कि जरूर होगी और उसके लिए आपको लगभग 5.5  मीटर क्यूब की खुदाई करनी होगी। खुदाई करने के बाद नीचे गड्ढे में बेस गिट्टी डाली जाटी है और बेस को पी.सी.सी कहते हैं पी.सी.सी करने के बाद उसको दो-तीन दिन तक पी.सी.सी की तराई की जाती है पी.सी.सी की तराई करने के बाद उसमें लोहे का जाल बांधा जाता है लोहे के जाल बांधने के बाद उसमें चारों कोनों पर एक-एक कॉलम खड़े किए जाते हैं कॉलम्स के साइज 200*200 मिलीमीटर के कॉलम खड़े किए जाते हैं उसके के बाद उसमें राफ्ट फाउंडेशन डाली जाती है राफ्ट फाउंडेशन में से ही दीवार कि रॉड बाहर निकाली जाती हैं राफ्ट फाउंडेशन के ऊपर गड्ढे के चारों तरफ अंदर अंदर 4 इंच की चुनाई की जाती है 4 इंच की चुनाई करने के बाद साइड का जाल बांधा जाता है चारों तरफ से जाल बनता है चारों तरफ से जाल बांधने के उपरांत उसमेंशटरिंग लगाई जाती है शटरिंग लगाने के बाद उसमें कॉन्क्रिटिग की जाती है कॉन्क्रिटिंग के दो दिन बाद साइडों को खोला जाता है और खोलने के बाद उसकी तराई की जाती है 14 दिनों तक तराई करने के उपरांत उसमें प्लास्टर किया जाता है  उसके बाद वाटर प्रूफिंग कि जाति है फिर टंकि कि छत की सेंटिंग लगाई जाती है ओर फिर छत का लोहा बांधा जाता है एक चीज ध्यान रखिए कि जब भी आप लोहा बांधे तो लोहा बांधते वक्त टंकी में टंकी के गेट का फ्रेंम जरूर फिट करवा लें ताकि उसकी भी ढलाई हो सके और वह ढलाई में सेट हो जाए ओर फिर टंकी में छत कि कॉन्क्रिटिंग डाली जाती है जिसे छत ढलाई भी कहते है टंकी की छत को हमेशा अपनी फ्लोर से दो-तीन इंच ऊपर ही रखें ताकि बारिश का पानी टंकी के अंदर ना जाए आप चाहे तो बाद में इसके अंदर टाइल भी लगा सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है यदि आप 5000 लीटर से ज्यादा बड़ी टंकी बनवाना चाहते हैं तो उस का डिजाइन आप एक अच्छे आर्किटेक्ट से डिजाइन करवाये जिस से आपको डिजाइन की सारी डिटेल मिलेगी और उस ड्रॉइंग के हिसाब से आप काम करवा सकते हैं।

आर.सी.सी की पानी की टंकी बनाने का ख़र्च

आर.सी.सी की पानी की टंकी बनाने का खर्च प्रति लीटर 15 रुपए से 18 ₹ के बीच होता है आपके शहर के हिसाब से यह कीमत कुछ कम या ज्यादा हो सकती हैं पानी की टंकी बनाने का खर्चा हमेशा प्रति लीटर के हिसाब से ही जोड़ा जाता है यदि आपका बजट कुछ कम है तो आप ईटों की चुनाई के द्वारा भी पानी की टंकि बना सकते हैं उसका खर्च इससे काफी कम होता है ईटों की चुनाई के द्वारा बनाई गई टंकि का खर्च प्रति लीटर 7 से 10 रुपए के बीच होता है और यह बाजार में मिलने वाली रेडीमेड पानी की टंकी से बेहतर विकल्प है



इस ब्लॉग को पढने के बाद यदि आपको किसी भी प्रकार  का कोई प्रश्न मुझसे पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझे कमेंट में लिख सकते हैं या फिर आप मेरे इंस्टाग्राम पर मुझे फॉलो कर कर भी उसमें आप मुझसे सवाल पूछ सकते हैं ताकि मैं आपको आपके प्रश्नों के उत्तर आसानी से दे सकू और आपकी समस्या का समाधान कर सकू


मैं हमेशा चाहता हूं कि आपको कंस्ट्रक्शन से संबंधित बेहतर से बेहतर जानकारियां देता रहा हूं ताकि आप एक बेहतर कंस्ट्रक्शन कर सके और अपने घर को बेहतर बना सके आगे भी मैं आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से इसी प्रकार की नई-नई जानकारियां देता रहूंगा कृपया आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें धन्यवाद


इन लेखों को भी अवश्य पढ़िए



Roof Replacement

घर बनाने के लिए लोन कैसे ले

घर का नक्शा 18×40 पूर्व दिशा



Comments

Popular posts from this blog

AI construction equipment

Jordan 3 White Cement

QA and QC in Civil Engineering