18X40 house plan | 18 40 house plan East facing | 18X40 duplex house plan
18X40 house plan | 18 40 house plan East facing | 18X40 duplex house plan
18×40 डूप्लेक्स घर का नक्शा
Plan 18×40 आज में आप को 18×40 प्लाट साईज़ पर एक सर्वसुविधायुक्त डूप्लेक्स पालन की डिजाइन आपको दे रहा हूँ इस डिज़ाइन का कैसे आप यूज़ कर के एक अच्छा मकान बना सकते हैं। आपके सपनो का महल बनाइये हमारे इस डिज़ाइन के साथ।
Houses plan details 18×40 | 1016 square foot built-up area
हॉउस प्लान डिटेल
इस 18×40 के हॉउस प्लान में आपको कई ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे बेडरूम आपको 3 मिलेंगे जिसमे आपको एक मास्टर बेडरूम भी मिल जाता है फर्स्ट फ्लोर पर 2 टेरेस ग्राउंड फ्लोर पर आपकेलिये एक ड्राइंगरूम रूम भी दिया गया है और इसका साईज़ काफी बड़ा है साथ कि किचन जोकि ड्राइंगरूम के पास से इसका इंट्रेंस दिया गया है जो इस प्लान डिजाइन को ओर भी आकर्षक बनाता है। फर्स्ट फ्लोर पर मास्टर बेडरूम में टॉयलेट का साइज मास्टर बेडरूम को ओर भी अट्रेक्टिव बनाता है साथ ही प्रथम तल की रौनक इसके डाईनिंग रूम से ओर भी बढ़ जाती है प्रथम तल में एक वाश एरिया दिया गया है जो कि इस प्लान को सर्वसुविधायुक्त बनाता है ऊपर ओर नीचे ओपन स्पेस पानी की निकासी के लिए दिए गए हैं जिन्हें ड्रेनेज वाटर पाईप के लिए दिया गया हैं इन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस प्लान को बनाया गया है। नीचे प्रथम तल पर पोर्च दिया गया है जहा आप आसानी से अपनी गाड़ी को पार्क कर सकते हैं सीढ़ियां इस मे अंदर की ओर दी गई है ये बोहत ही दुविधाजनक प्लान है। साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर एक लान आपको गार्डनिंग के लिए दिया गया है फर्स्ट फ्लोर पर 2 टेरेस शुद्ध हवा के लिए तैयार किये गये है। यह एक कंप्लीट हॉउस प्लान होने का दावा करता है।
Table detail of plan
प्लान तालिका
मकान बनाने का खर्चा 2022 | 1016 इसकयर फूट पर
यहाँ में आपको वर्ष 2022 के अनुसार इस मकान को बनाने की लागत बताऊंगा अन्य शहरों में ये अलग अलग हो सकती है में मध्यप्रदेश के हिसाब से आपको बता रहा हूँ वर्ष 2022 में मकान बनाने का खर्चा 1150 रुपये इसकयर फूट लगभ पड़ेगा यानी के इस मकान का एरिया 18×40 = 720 इसकयर फूट है अतः दोनों तलो को मिलाकर एरिया 537×479 = 1016 इसकयर फूट है। 1016×1150 इसकयर फूट = 11,68,400 गयारह लाख अड़सठ हजार चार सौ रुपये का खर्चा आएगा।
How to calculate the weight of Steel सरिये का वजन कैसे निकले
आपके शहरों के हिसाब से इस खर्च में कुछ ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन ज्यादा फर्क नहीं होगा।
यह एक साधारण मकान बनाने का खर्चा है जिसमे ड्राइंग डिज़ाइन और एलिवेशन लेबर कॉन्ट्रेक्टर मटेरियल आदि शामिल है। अन्य जानकारी के लिए इसे पढ़े मकान बनाने का खर्चा 2022
Kudos for sharing it. Contact Dynamic Netsoft Technologies, a Microsoft Gold Partner, who is pioneer in Construction Management on D365
ReplyDelete