घर में सीढ़ी का निर्माण कैसे करें
घर में सीढ़ी का निर्माण कैसे करे
घर बनाते समय हम अक्सर सीढ़ी के बनावट को लेकर जानकारी के आभाव मे सजग नही रहते है जिस कारण हमारे घर की सीढ़ियां सही आकार में नही बन पाती है या फिर सीढ़ी का साईज़ हमेशा कम या ज्यादा हो जाता है आज इसी की चर्चा और सीढ़ी की सही बनावट की जानकारी आपको अपने इस ब्लॉग के माध्यम से हम देंगे।
यहां पर हम सिर्फ घरो मे उपयोग में होने वाली सीढ़ियों पर ही चर्चा करेंगे हमरा उद्देश्य आप को सही जानकारी प्रदान करना है।
मकान की सीढ़ी/इस्टीर कैस
सबसे पहले आप सह सुनिश्चित करें कि आपको सीढ़ी मकान के अंदर से देनी है या फिर मकान के बाहर से ये निर्णय आपका है। आमतौर पर जो घरों में सीढ़ी का साईज़ होता हैं वह ढाई से तीन फूट का ही रखा जाता है पर आप 3 फूट का ही साईज़ रखे तो आपकी सीढ़ी सही बनेगी ओर बड़े सामान आप आसानी से ऊपर या नीचे ले जा सकते हैं।
सीढ़ी का साईज़
सीढ़ी के लिए कम से कम आठ फूट तीन इंच 8'.3"×6'6" से 10'×6'6" फूट तक कि जगह की जरूरत होती है जो पर्याप्त है। सीढ़ियों के स्टेप में जो खड़ा वाला भाग होता है वो राइजर कहलाता है उसका साइज 4 से 6 इंच का कोटा या मार्वल लगने के बाद उसकी ऊँचाई इतनी होनी चाहिए ताकि पेर उठाने में बुजुर्गों ओर बच्चों को आसानी रहे और जो आड़ा वाला हिस्सा होता है उसे हम ट्रेड कहते है जिसपर हम पेर रखते है वो 10 इंच का होना चाहिए ताकि हमारा पेर उसपर आसानी पूर्वक रखा जाए। छत की ऊंचाई अनुसार सीढ़ियो मे एक अंतराल छत की ऊंचाई का आधा होना चाहिए जिसे निर्माण कार्य की भाषा में फलईट या लेंडिंग भी कहते है। इचे दी गई तस्वीर में आपको राइजर ओर ट्रेड की जानकारी दी गई है जिससे आप आसानी से समझ सकते है। घर के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जाँच कैसे करें
सीढ़ियों की सजावट
सीढ़ियों को और आकर्षक बनाने के लिए आप इन पर मार्वल, कोटा या ग्रेनाइट पत्थर को मौलड कर के लगा सकते है जिससे आपके मकान की सीढ़ियां ओर भी सुंदर लगेगी।
nice
ReplyDelete