23X49 house plan | 23 by 49 house plan Wast facing | 23X49 duplex house plan


23×49 House plan | डूप्लेक्स घर का नक्शा



कभी कभी हमारे पास कुछ ऑड साईज के प्लॉट मिलजाते है। आज हमने ऐसे ही ऑड साईज के प्लॉट का House plan आपके लिए तैयार किया गया है। जिससे आप को एक अच्छा house plan मिल सके

Plan 23×49 आज में आप को 23×49 प्लाट साईज़ पर एक  डूप्लेक्स पालन है  इस डिज़ाइन का कैसे आप यूज़ कर के  एक अच्छा मकान बना सकते हैं। आपके सपनो का महल  हमारे इस डिज़ाइन के साथ आप आसानी से बना सकते हैं।




Houses plan details 23×49 | 1127 square foot built-up area

 हॉउस प्लान डिटेल



इस 23×49 के हॉउस प्लान House plan में आपको कई ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे बेडरूम आपको 4 मिलेंगे जिसमे आपको एक मास्टर बेडरूम भी मिल जाता है फर्स्ट फ्लोर पर 1 टेरेस ग्राउंड फ्लोर पर आपकेलिये एक ड्राइंगरूम रूम भी दिया गया है और इसका साईज़ काफी बड़ा है साथ कि किचन जोकि ड्राइंगरूम के पास से इसका इंट्रेंस दिया गया है जो इस प्लान डिजाइन को ओर भी आकर्षक बनाता है। फर्स्ट फ्लोर पर मास्टर बेडरूम में टॉयलेट का साइज मास्टर बेडरूम को ओर भी अट्रेक्टिव बनाता है साथ ही प्रथम तल की रौनक इसके Living room रूम से ओर भी बढ़ जाती है प्रथम तल में एक पूजा का रूम दिया गया है जो कि इस House plan को सर्वश्रेष्ठ  बनाता है ऊपर ओर नीचे ओपन स्पेस पानी की निकासी के लिए दिए गए हैं जिन्हें ड्रेनेज वाटर पाईप के लिए दिया गया  हैं इन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस प्लान को बनाया गया है। नीचे प्रथम तल पर पोर्च दिया गया है जहा आप आसानी से अपनी गाड़ी को पार्क कर सकते हैं सीढ़ियां इस मे अंदर की ओर दी गई है ये बोहत ही दुविधाजनक प्लान है। साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर एक लान आपको गार्डनिंग के लिए दिया गया है फर्स्ट फ्लोर पर 1 बालकनी ओर 1 टेरेस शुद्ध हवा के लिए तैयार किये गये है। यह एक कंप्लीट हॉउस प्लान होने का दावा करता है।



Table detail of plan

प्लान तालिका


  Plan

    Size

    Quantity

Drawing 

12'×16'

        1

Dining 

12'2"×11'

1

Kitchen 

10'×12'

1

Bedroom 

12'×14'

4

Porch 

10'×15'

1

Balkani 

  3'×6'

1

Living room 

  15'×14'

1

Terrace 

  10'×7'

1

Late bath 

  4'×2"×7'4"

4


मकान बनाने का खर्चा 2022 | 1127 इसकयर फूट पर

यहाँ में आपको वर्ष 2022 के अनुसार  इस मकान को बनाने की लागत बताऊंगा अन्य शहरों में ये अलग अलग हो सकती है में मध्यप्रदेश के हिसाब से आपको बता रहा हूँ  वर्ष 2022 में मकान बनाने का खर्चा 1150 रुपये इसकयर फूट लगभ पड़ेगा यानी के इस मकान का एरिया 23×49 = 1127 इसकयर फूट है अतः दोनों तलो को मिलाकर एरिया 1127×2 = 2254 इसकयर फूट है। 2254×1150 इसकयर फूट = 2592100 रुपये का खर्चा आएगा। 


Roop replacement


घर का वास्तु


Home Loan

आपके शहरों के हिसाब से इस खर्च में कुछ ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन ज्यादा फर्क नहीं होगा। 



यह एक साधारण मकान बनाने का खर्चा है जिसमे ड्राइंग डिज़ाइन और एलिवेशन लेबर कॉन्ट्रेक्टर मटेरियल आदि शामिल है। अन्य जानकारी के लिए इसे पढ़े मकान बनाने का खर्चा 2022


यदि आप को इस प्लान का pdf चाहिये तो हमे email करे।







Comments

Popular posts from this blog

AI construction equipment

Jordan 3 White Cement

QA and QC in Civil Engineering