1500 sf का घर का नक्शा 30×50 प्लाट

 1500 sf का घर का नक्शा 30×50 प्लाट

हर कोई अपने सपनों का घर बनाना चाहता है और हर व्यक्ति चाहता है कि उसके सपनो का घर बहोत ही सुंदर और सबसे अलग हो पर ये समझ नहीं आता कि शुरुआत कहा से करे किसी भी मकान की शुरुआत उसके प्लान से होती है वही में आपको बताने जा रहा हूँ की प्लान कैसा रहेगा




 घर का नक्शा

अगर आप अपना घर बनाने कि सोच रहे हैं तो आपके दिमाग में कुछ ना कुछ प्लान जरूर होगा जसे आपका किचन कितना बड़ा हो बेडरूम का साईज कितना हो लेट बाथ कहा हो बच्चों का कमरा कहा होना चाहिये ये सब आप सोच रहे होंगे बस यही सारी प्लानिंग को डिजाइन करना ही नक्शा कहलाता है  आइये कुछ हम अब इस नक्शे के बारे में बात करते हैं जिसे हमने आपके लिए तैयार किया है 


लगभग ये नक्शा 1500 sf के छेत्र के प्लाट के लिए तैयार किया गया है

यह एक भू-तल का नक्शा है जिसे एक मंजिला इमारत भी कहते है पहली मंजिल मे 2 BHK+ dining room शामिल है


प्लाट का स्थान

प्लॉट चाहे कॉर्नर का हो या फिर बिच का आप इस नक्शे के अनुसार मकान बनवा सकते है


ओपन एरिया

ओपन एरिया मतलब घर के सामने का खुला स्थान ये आगे और पीछे दोनों ओर होसकता है हम अभी यहाँ आगे की बात कर रहे हैं जिसका साईज 29'4"×9' है ये बहुत ही बड़ी खुली जगह है ईस जगह आप अपने घर में अच्छा सा गार्डन बना सकते है जिसमे कुछ हिस्सों में फूल और घास से सजावट कर सकते है।


पोर्च या बरामदा

यहा बरामदे की साईज 9'4"×4' की दी गई है जहाँ आप खाली समय में कुर्सी लगा कर चाय पीने का आनंद ले सकते है


हॉल / बैठक कक्ष



हॉल / बैठक कक्ष

हॉल का साईज आपको यहा दिया गया है 10'8"×15'9" का जो आपकी मेहमान नवाजी के लिए बिल्कुल ठीक है क्योंकि ये ख़फ़ी बड़ी जगह है जहाँ आपके सोफासेट ओर अन्य साजो सामान आराम से आ जाएंगे ओर अथितियों के बैठ ने के लिए भी बहोत पर्याप्त जगह आपको मिल रही है


बेडरूम शयनकक्ष 

आभी हम यहा सामने के कमरे की बात कर रहे है जिसका साईज 9'4×12' का दिया गया है ये एक पर्याप्त जगह है जहाँ पर 6'×6' का एक पलंग बिछाया जा सकता है और एक अलमारी आप अपने सामान रखने की रख सकते है और उसके बाद भी आपको बोहत जगह इस कमरे में बचेगी।


डाइनिंग रूम / भोजन कक्ष

  यहा आप सुकून से बैठ कर अपने डायनिंग टेबल पर भोजन का आंनद ले सकते है इसकी साईज की बात करे तो 20'4"×9'2" का दिया गया है ये इतनी बड़ी जगह है कि आप यहा अपने परिवार के साथ एक साथ बैठ कर खाना खाने का लुत्फ उठा सकते है।



बाथरूम/स्नानगृह 

बाथरूम का का इस्तेमाल वैसे तो नहाने ओर कपड़े धोने आदि में किया जाता है बाथरूम का साईज 4'×6' दिया गया है जो एक पर्याप्त जगह है


टॉयलेट/शौचालय 

शौचालय का साईज भी 4'×6' का दिया गया है ये भी एक पर्याप्त जगह है


मास्टर बेडरूम/ बड़ा शयनकक्ष

मास्टर बैडरूम घर में सबसे ज्यादा सुकून देने वाली जगह होती है एक बड़ा सा कमरा जहां सुकून की नींद ली जाती है ये एक बड़ा कमरा होता है जहा घर के कई सदस्य एक साथ आराम कर सकते है यहा पर इस कमरे का साईज 11'2"×15'1" का है।



किचन

किचन वो स्थान है जहा घर में भोजन पकाया जाता है ये एक शुद्ध स्थान होता है किचन में घर की महिलाओं को भोजन पकाने के लिए पर्याप्त जगह चाहिए ताकि वो आराम से घर के काम भी कर सके और आपके लिए पकवान भी बना सके किचन का साईज इस नक़्शे में 8'8"×11'2" है जो एक अच्छी बड़ी जगह है। इस लेख को भी अवश्य पढ़ें घर का वास्तु


पार्किंग

 पार्किंग केलिए भी अच्छी बड़ी जगह दी गयी है जहां पर एक बड़े आकार की गाड़ी रखी जा सकती है और साथ ही दो पहिया वाहन भी खड़े किए जा सकते है 15'×8' के लगभग जगह है|


18×40 House plan detail


इस ब्लॉग को पढने के बाद यदि आपको किसी भी प्रकार  का नक्शे या घर के वास्तु से संबंधित कोई भी प्रश्न मुझसे पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझे कमेंट में लिख सकते हैं या फिर आप मेरे इंस्टाग्राम पर मुझे फॉलो भी कर सकते है उसमें आप मुझसे सवाल पूछ सकते हैं ताकि मैं आपको आपके प्रश्नों के उत्तर आसानी से दे सकू और आपकी समस्या का समाधान कर सकू Instagram

Comments

  1. Boht hi badiya jankar di hai aapne

    ReplyDelete
  2. Nice article, thank you for sharing wonderful information. I am happy to found your blog on the internet. You can also check more - House Map here.

    ReplyDelete

  3. I liked the art written by you very much, you have written the post with great research and hope from you that you will also write well artistic and we will support you.Free me paise kaise kamaye thank you

    ReplyDelete

Post a Comment

If you have any doubt please let me know

Popular posts from this blog

ai in the construction industry

QA and QC in Civil Engineering

Shaft Construction Methods